Tuesday, March 11, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल के 12 वीं वर्षगांठ पर...

Barhi News : डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल के 12 वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

  • शिक्षा जीवन का आधार है, इसके बिना सब कुछ बेकार है : मनोज यादव

Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत मलकोको पंचायत में संचालित डॉ भीम राव अंबेडकर स्कूल में बीते दिन 12 वीं वार्षिकोत्सव पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सूरज दास एवं शिव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज कुमार यादव एवं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, कोबरा के सहायक कमांडेंट आकाश कुमार, पूर्व जिप प्रतिनिधि मो कयूम, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव एवं डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक आई पी भारती शामिल हुए। जहां सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस दौरान विद्यालय में अध्यन्नरत छात्र एवं छात्राओ ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल विवाह, समाज में बढ़ रहे नशा के दुष्प्रभाव पर नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार ने कहा कि मनुष्य के जीवन में जितना महत्व कपड़ा, भोजन, हवा और पानी का है, उससे भी कहीं अधिक महत्व शिक्षा का है। शिक्षा हमारे समाज और देश के प्रगति के लिए बहुत जरूरी है। जिसको लेकर उन्होंने सभी छात्र – छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को मजबूत करने के लिए विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षकों का आभार जताया है।

डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक आई पी भारती ने कहा कि शिक्षा, मानव विकास का एक अहम पहलू है, यह हमें ज्ञान, समझ और सोचने की क्षमता देती है। शिक्षा के जरिए हम अपने व्यक्तित्व को विकसित कर सकते है और समाज में सफलता हासिल कर सकते है। वहीं पूर्व जिप प्रतिनिधि मो कयूम ने कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास अजर प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय संपदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मौके पर स्थानीय पंसस सहदेव यादव, पूर्व उपमुखिया मो कुर्बान, एस.लाल कुमार, दिलीप कुमार मैग्नेट फिजिक्स क्लासेज हजारीबाग, केदार राणा एवं शंकर दास समेत सैकड़ो अन्य महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular