Barhi News :बरही प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख मनोज रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो एवं पंचायत प्रतिनिधि समेत प्रखंड एवं अंचल के दर्जनों कर्मी शामिल हुए । वहीं दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत डॉक्टर सिंह की मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दुखद क्षण में दिवंगत डॉ सिंह किए गए कार्यों का उल्लेख किया और देश की प्रति उनकी श्रद्धा को आत्मसाध किया। शोक सभा में जिप प्रतिनिधि गणेश यादव, मुखिया मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव, अर्जुन रविदास, विशेश्वर यादव, मुकेश राम, टिंकू आलम, कमलेश भारती, विजय कुमार, समाजसेवी जितेंद्र गिरी सहित ब्लॉक कर्मी शामिल थे।