Barhi News: झारखण्ड विधानसभा में बरही के विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा चौपारण में अफीम की खेती के सम्बंध में उठाये गए मामले के बाद हरकत में आई चौपारण पुलिस। चोरदाहा पंचायत के ग्राम बनियावॉटांड, सिलोदर एवं केंदुआवाही गांव में अफीम की खेती को लेकर एवं एनडीपीएस एक्ट के बारे में ग्रामीणों को समझाया गया तथा अफीम की खेती नहीं करने के संबंध में निर्देश दिया गया।
इसके अलावा ग्रामीणों को अफीम की खेती छोड़कर अन्य व्यवसाय करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि अफीम की खेती के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा।