Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: NH 2 पर झाड़ियों का कहर, वाहन चालकों की मुश्किलें...

Barhi News: NH 2 पर झाड़ियों का कहर, वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ीं

Barhi News: बरही के पंचमाधव एनएच 2 के बीच डिवाइडर के बीच लगे कंटीली झाड़ियों की बारिश के बाद कटिंग नहीं होने से वाहन चालक एवं राहगीरों को दुर्घटना के लिए आमंत्रण कर कर रही है। हालत यह है कि हाइवे के बीचों बीच डिवाइडर पर लगे पेड़ों की वजह से वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बता दें कि डिवाइडर पर लगे पौधों की एनएचएआई अधिकारियों व कर्मचारियों ने लंबे समय से साफ – सफाई नहीं कराई है, इससे पेड़ पौधे बड़े हो गए है। इसके चलते वाहन चालकों को मोड पर पेड़ पौधों के कारण सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते है।

जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय होती है। साथ ही राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी रोड पार करने के दौरान होती है क्योंकि झाड़ियों के कारण वाहन दिखाई नहीं देते है जिससे लोग हादसे के शिकार हो सकते है। कई बार देखा जाता है कि बाइक पर पीछे बैठी महिलाओं की साड़ियां में पेड़ की झाड़ियां उलझ जाती है। इसके बाद भी प्रशासन ने सड़क किनारे कंटीली झाड़ियों की सफाई नहीं की है। जिसको लेकर जागरूक लोगों ने जल्द ही झाड़ियों को काटने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular