Barhi News : बरही पटना रोड निवासी समुद्री देवी के निवास स्थान पर ब्रह्मा विद्या विहंगम दृष्टि योग द्वारा साप्ताहिक सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता देवधारी प्रजापति एवं संचालन सत्संग प्रभारी कृष्णा गुप्ता ने किया। जिसमें ॐ कार ध्वनि, स्वागत गान, मंगल गान एवं माल्यार्पण सामूहिक रूप से किया गया। साथ ही उद्घोष अनमोल राणा, ज्ञान गुदड़ी देवधारी प्रजापति, स्वर्वेद पाठ कृष्णा गुप्ता, भजन समुंदरी देवी एवं प्रवचन देवधारी प्रजापति ने किया।
इस दौरान देवधारी प्रजापति ने सत्संग में मौजूद लोगों को ब्रह्मा विद्या विहंगम योग के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताया। सत्संग में रिया कुमारी, तन्नू कुमारी एवं पूजा केशरी मुख्य रूप से मौजूद थे।