Wednesday, December 4, 2024
HomeLatest NewsBarhi News: बीडीओ ने मुखिया संग की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं पर...

Barhi News: बीडीओ ने मुखिया संग की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं पर किया चर्चा

Barhi News: बरही प्रखंड परिसर स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ और प्रखंड के सभी मुखिया के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो एवं संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी खड़ग़धारी प्रसाद मेहता ने किया। बैठक में मनरेगा, 15वीं वित्त एवं आवास पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लें। सभी मुखिया को विकास कार्यों में एवं योजनाओं के गतिविधियों में कई महत्वपूर्ण बारीकियों से संबंधित जानकारी विस्तार से जानकारी दिया गया।

मनरेगा अंतर्गत डोभा, बागवानी के साथ लेबर भुगतान समयानुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा योजना में ससमय भुगतान अति आवश्यक है। इसमें कोताही न बरतें। विकास योजना में मिली राशि का भुगतान या खर्च योजना की जरूरत को देखकर करें। ऐसी योजनाओं का चयन करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो। पेंडिंग आवास पर जियो टैग करने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत सचिव को क्षेत्र भ्रमण कर आवास निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। 15 वित्त का राशि जितना हो सके खर्च करना है। सभी रिकॉर्ड खोल कर 15 दिनों के अंदर का कार्य कर लेने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी पंचायत सचिव को निर्धारित तिथि पंचायत अपने-अपने पंचायत भवन में बैठना सुनिश्चित करेंगे। बायोमेट्रिक के अनुसार हाजिरी बनाना है। मईयां सम्मान योजना के लिए पंचायत वार शिविर लगाने की बात कही गई।

बैठक में मुखिया विजय यादव, मोतीलाल चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, शमशेर आलम,सिकंदर राणा, मनोज कुमार, नीलम देवी, यास्मीन तबस्सुम गोविंद साव, छोटन ठाकुर, मंगलदेव यादव, मकीना खातून प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, रामचंद्र टुडू, विशेश्वर यादव, अर्जुन रविदास, खिरोधर यादव, मंसूर आलम सहित मनरेगा, बीपीओ, पंचायत सेवक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर समेत प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular