Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsBarhi News: बरहीवासियों को जाम से निजात दिलाने में प्रशासन फेल

Barhi News: बरहीवासियों को जाम से निजात दिलाने में प्रशासन फेल

Barhi News: बरहीवासियों को कब जाम से निजात मिलेगी यह सवाल अब हर एक व्यक्ति के जुबां पर आने लगी है। बरही प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में असफल साबित हो रहे है। जाम में फंसे लोग पुलिस को कोसते नजर आ रहे है। शायद ही कभी कोई ऐसा दिन होता है जिस दिन बरही में जाम ना लगता हो। सोमवार को करीब 3 बजे से भीषण जाम लगा रहा जिसके कारण वाहन रेंगते नजर आए।

सड़क के दोनों तरफ ठेला खोमचा लगाने वालों ने स्थिति भयावह कर दी है। बरही के चारों मुख्य मार्गों में जाम विकराल रूप ले चुका है। समाधान खोजने में पुलिस प्रशासन अक्षम साबित हो रहा है। यातायात माह में भले ही लोगों वा वाहन चालकों को यातायात नियम का पाठ पढ़ाया जा रहा हो लेकिन इसका असर बिल्कुल नहीं दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों में जाम की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि पांच मिनट का सफर तय करने में लोगों को 20 – 25 मिनट तक लग जा रहे है।

Barhi News: Administration fails to provide relief to Barha residents from traffic jam

बरही में जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़े ऑटो, ठेला, गुपचुप एवं चाट समेत फास्ट फूड लगाने वाले दुकानदार है। ऑटो चालक इतने मनबढ़ होते है कि जहां तहां ऑटो खड़ा करके सवारी बैठाने लगते है। इस कारण उनके पीछे वाहनों की कतार लग जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular