- जो कार्य तलवार और बंदूक के बल पर भी नहीं हो सके, वह गांधीजी ने अपनी सत्याग्रह की शक्ति से कर दिखाया , (उप-प्राचार्य विकास सिंह)
Barhi News: श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि स्नेह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र एकत्रित हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
विद्यालय के उप-प्राचार्य विकास सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्तित्व सदियों में एक बार जन्म लेते हैं। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ा एक उदाहरण देते हुए कहा कि जो कार्य तलवार और बंदूक के बल पर भी नहीं हो सके, वह गांधीजी ने अपनी सत्याग्रह की शक्ति से कर दिखाया। उन्होंने रंगभेद मिटाने, सत्याग्रह आंदोलन चलाने और स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान देने जैसी बातें छात्रों को बताईं और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शिक्षक शुभम पांडेय और शिवशंकर यादव ने भी छात्रों को महात्मा गांधी के विचारों और जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया, और यह पुण्यतिथि एक स्मरणीय अवसर बन गई।