- कोडरमा, बरही एवं चौपारण के चारपहिया वाहन को मिले छूट : कृष्णा
कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में स्थित टोल प्लाजा की टेंडर जारी होने की जानकारी मिलते ही जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव मदनगुंडी टोल प्लाजा पहुंचकर टोल के मैनेजर से मुलाकात करने की कोशिश की। हालांकि मैनेजर से भेंट नहीं हो सकी।
इस दौरान उन्होंने मांग किया कि कोडरमा जिला, एवं बरही चौपारण के चार पहिया वाहन के छूट के साथ – साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार पर रखने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि मदनगुंडी टोल प्लाजा बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। जिसमें सभी स्थानीय एकजुट होकर इस मुद्दे पर संघर्ष करें। ताकि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकें।