Thursday, April 24, 2025
HomeLatest NewsBarhi: डीजीपी से मिले कांग्रेस नेता अरुण साहू, जिले में सुरक्षा व्यवस्था...

Barhi: डीजीपी से मिले कांग्रेस नेता अरुण साहू, जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग

Barhi: झारखंड महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता रांची पुलिस हेडक्वार्टर में बरही विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू Congress leader Arun Sahu एवं कांग्रेस जिला ओबीसी अध्यक्ष दीपक गुप्ता जाकर बुके देकर शिष्टाचार मुलाकात किया।

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के समक्ष जिला में प्रशासनिक विधि व्यवस्था सुधार लेकर आग्रह करते हुए कहा की हजारीबाग जिले के लोग को विभिन्न बड़े- बड़े घटनाओं से लोगों में एक दहशत बनीं है। इसको लेकर प्रशासन तुरंत सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारनी चाहिए। दूसरी ओर जिले अंतर्गत बरही विधानसभा में लगातार जंगलों पेड़ो की कटाई कर अफीम का उत्पादन, जगह जगह पर गलत तरीके शराब बनाने, अवैध बालू की ढुलाई और राष्ट्रीय मार्ग जीटी रोड में गौ तस्करी सहित कई तरीके से अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चलाई जा रही है, जिसको रोकने के लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन बिल्कुल ही फेल दिख रहा है। जिसका नतीजा है कि बरही विधानसभा में अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहा है।

कांग्रेस ओबीसी जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को बधाई देते हुए एनएच टू में सड़क निर्माण कंपनी मनमानी तरीके से सुरक्षा नियमों की उल्लंघन करके रोजान सड़क निर्माण कर रहें हैं, जिससे जीटी रोड चौपारण से गोरहर तक राष्ट्रीय सड़क में बड़ी दुर्घटना जोन बन चुका है। लगातार इस सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की दुर्घटना से बड़ी संख्या में मौत हो चुकी है और हो रही है। इस बाबत डीजीपी से संज्ञान लेने का आग्रह के साथ निर्माण कम्पनी पर कारवाई करने की मांग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular