Abua Awas Yojana List 2024: प्रखड क्षेत्र में जिन लाभुकों को अबुआ आवास Abua Awas Yojana List 2024, अम्बेडकर आवास, एवं प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है वैसे लाभुक आवास के बाहर बोर्ड लगाए। बींस सुत्री उपाध्यक्ष मोईनुद्दीन ने बताया कि झारखंड सरकार गरीबों के लिए महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास लेकर आई है। जिससे गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराई जा सके। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। ऐसा इस लिए संभव हो रहा है क्योंकि चलकुशा प्रखंड में जितने भी लाभुकों को आवास मिला है एक भी व्यक्ति अपने आवास के बाहर बोर्ड नहीं लगा रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीण लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि किन किन लोगो को अबुआ आवास एवं अम्बेडकर आवास मिला है।
चलकुशा प्रखंड में बोर्ड लगाने से लोग क्यों बाज आ रहें हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास दो मंजिला पका मकान है। आ फिर आवास लेने कि योग्य नहीं है।ऐसे में अधिकारियों का भी दायित्व होती है कि बने हुए आवास के बाहर लाभुकों से बोर्ड अवश्य लगाने को कहें ऐसा नहीं होने कि वजह से आज भी गरीब आवास लेने से वंचित रह रहे हैं। यदि समय रहते आवास के बाहर बोर्ड नहीं लगाया गया तो ग्रामीण विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बोर्ड लगाने की मांग किया जाएगा। एवं संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग किया जाएगा।