Sunday, July 27, 2025
HomeLatest News11 मंडलीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान के समापन में निकलेगी भव्य...

11 मंडलीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान के समापन में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा।

परम पूज्य चर्या शिरोमणि गणाचार्य गुरुवर श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज एवं छुल्लक श्री 105 श्रेय सागर जी महाराज के सानिध्य में विश्व शांति तथा जगत कल्याण की कामना को लेकर श्री सिद्धचक्र विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य आयोजन जैन मध्य विद्यालय के नव निर्मित हॉल में चल रहा है ।

आज प्रातः 6:15 बजे सभी पुरुष और महिला वर्ग एक जैसे परिधानों में विधान के कार्यक्रम स्थल पहुंचे । जहां पुरे हर्षोल्लास और विधि विधान के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया ।

प्रातः 6:30 बजे मुनि श्री के सानिध्य में कलश अभिषेक व शांति धारा का कार्यक्रम हुआ।

तत्पश्चात मुनिश्री के मंगल सानिध्य और पंडित सुनील जी शास्त्री (छिंदवाड़ा) विधानाचार्य के निर्देशन में विधान प्रारम्भ हुआ संगीतकार विवेक जी (पथरिया) ने अपने मधुर आवाज के जादू से सभी को भक्ति रस में डूबों दिया सबों ने पूरी तरह से इस धार्मिक भक्ति रस का आनंद लिया। आज के दीप प्रज्वलन एवं मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मदन लाल ,सुलोचना मनीष ,ममता, प्रणत पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ । आज मुनि श्री को शास्त्र भेंट करने का परम् सौभाग्य निर्मल कुमार,हीरामणि, नवनीत नवीन, विनायका परिवार और राजकुमार असित ,पवन ,रतन पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। आज के कार्यक्रम का संचालन विधानाचार्य सुनील जी शास्त्री (छिंदवाड़ा) के द्वारा किया गया। श्री सिद्ध विधान में एक मुख्य मंडल जी और 10 मंडल जी तथा एक भव्य समोशरण की रचना की गई है । विधान में सौधर्म इन्द्र, कुबेर ,इंद्र, श्रीपाल, मैना सुंदरी ,महायज्ञ नायक, यज्ञनायक, मंडप उद्घाटन कर्ता ध्वजारोहण कर्ता एवं मंडप उद्घाटन कर्ता ,10 लघु मंडल पर बैठने वाले ,दीप प्रज्ज्वलन करने वाले तथा अन्य सभी विधान का आनंद लेकर भक्ति रस में डूब रहे हैं । रविवार होने के कारण आज बच्चों ने भी इस विधान कार्यक्रम में शामिल होकर इसका खूब आनंद उठाया । आज सभी बच्चों की प्रभावना वीरेन्द्र जी राजीव (पिंटू) राजेश छाबड़ा परिवार की ओर से दिया गया ।आज के विधान में 1024 अर्ध चढ़ाया गया।

कार्यक्रम के पश्चात 12:00 बजे मुनि श्री के आहारचर्या का कार्यक्रम हुआ।

बताते चले की इससे पहले कल 23/11/24 को संध्या 6:15 बजे महाआरती से कार्यक्रम शुरू हुआ जिसका सौभाग्य धर्मचंद उषा अविनाश नताशा अतुल वसुधा विनायका परिवार तथा स्तुति ग्रुप को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात णमोकार चालीसा का कार्यक्रम शुरू हुआ कार्यक्रम के मध्य में जैन समाज के बच्चियों के द्वारा मनमोहक भक्ति नृत्य (मंगलाचरण) प्रस्तुत किया गया । उन्नति बोहरा,जिनीषा छाबड़ा यशवी कासलीवाल,समृद्धि सेठी ,आशिता विनायका,आकृति सोगानी तत्पश्चात काशवी छाबड़ा ,दक्षा टोंग्या ,आरोही पाटोदी, धान्वी अजमेरा,शेसीता विनायका ने अपने भक्ति नित्य से सबका मन मोह लिया । रश्मि बोहरा,सोना विनायका ने बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम को करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बताते चले कि कल 25/11/24 को दोपहर 1 बजे श्री जी की भव्य शोभा यात्रा जैन मध्य विद्यालय कुम्हार टोली से निकलेगी और मुख्य मार्ग से होते हुए श्री जी को बड़म बाजार जैन मंदिर में विराजमान करने के पश्चात् सम्पन्न होगी । जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश लुहाड़िया द्वारा प्राप्त हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular