Barhi News: अनुमंडलीय अस्पताल बरही में सहिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें मलेरिया, फाइलेरिया एवं चिकनगुनिया बीमारी के संबंध में जानकारी दी गई। बतौर प्रशिक्षक पिरामल फाउंडेशन के प्रमोद कुमार एवं देविका कुमारी ने मलेरिया, फाइलेरिया एवं चिकनगुनिया बीमारी के होने के कारण, उनका लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी। जिला बीबीडी सलाहकार मैमूर सुल्तान द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए मादा एनोफिल मच्छर से बचने की सलाह दी गई। साथ ही उनके द्वारा हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोने, आस पास साफ सफाई एवं जल जमाव नहीं होने जैसे सावधानियां बरतने पर जोर दिया गया।
लैब टेक्नीशियन प्रहलाद कुमार ने मलेरिया स्लाइड लेने की तरीका की जानकारी प्रायोगिक तरीके से दी गई। मलेरिया सुपरवाइजर मो इरशाद ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को सभी सहिया अपने अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को शेयर करेंगे। उन्हें मलेरिया, फाइलेरिया एवं चिकनगुनिया से बचाव की जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर विमला देवी, नूरैसा खातून,संगीता देवी, पुष्पा देवी, खैरून खातून, अल्पना देवी, अफीम कोठी सुनीता विश्वकर्मा,नगमा खातून,रेणु देवी सहित कई सहिया मौजूद थे।