रसोइया धमना में संचालित सेंट्रल मिशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन कंपटीशन का आयोजन किया गया । जिसमें छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता एक टीम के रूप में मिलकर काम करने की आदत और निष्ठा विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में छात्र अपनी कलात्मक प्रतिभा और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए एक साथ आए। विद्यार्थियों ने कला और संस्कृति पर विशेष जोर देते हुए अपनी परिस्थितियों में जान डालने के लिए उन्होंने जीवंत रंगों का इस्तेमाल किया।
प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की जूही ग्रुप और कक्षा दसवीं की निशु ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा छठी से अंकित ग्रुप व कक्षा सातवीं से चाहत ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा सातवीं से अनुष्का ग्रुप और कक्षा दसवीं से आरती ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में राजेंद्र प्रसाद , विभा शर्मा, नरेश कुमार ,अरुण कुमार ,शिबू कुमार, सरिता कुमारी, बबीता कुमारी, नीतू कुमारी ,आरती कुमारी, सविता कुमारी, स्वाति कुमारी ,मनीषा कुमारी नूरेसा खातून इत्यादि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।