Sunday, March 9, 2025
HomeLatest Newsबरही : 8 मार्च को श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में भव्य श्रीदास महोत्सव...

बरही : 8 मार्च को श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में भव्य श्रीदास महोत्सव का आयोजन, कई अतिथि होंगे शामिल

  • प्राचार्य रोहित सिंह ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं आमंत्रित अतिथियों से उत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की

Barhi : श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल बरही द्वारा 8 मार्च को शाम 4:00 बजे से विद्यालय परिसर में भव्य 12वें वार्षिक उत्सव पर श्रीदास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य रोहित सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन में बरही के विधायक मनोज कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ बरही के एसडीपीओ अजीत कुमार विमल तथा आईसीएआर ओओएसडी गौरियाकर्मा के डॉ. विशाल नाथ पांडेय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विद्यालय में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

शिक्षक और विद्यार्थीगण मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रस्तुतियों की तैयारी में जुटे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस अवसर पर नृत्य, संगीत, नाटक, कविता पाठ और अन्य रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा। श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल बरही सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय है, जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देना है।

विद्यालय में आधुनिक तकनीक एवं संसाधनों का उपयोग कर बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय प्राचार्य रोहित सिंह ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं आमंत्रित अतिथियों से इस शिक्षा एवं संस्कृति के उत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular