- बच्चों को मिलने वाले पोषाहार और धात्री महिलाओं को मिलने वाला पोषाहार का किया जाँच
Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश ने गुरुवार को प्रखंड राजपुर पंचायत के आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।बी डी ओ सुनील प्रकाश ने जांच के क्रम में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश हुआ कहा कि आंगनबाड़ी से बच्चों को मिलने वाले पोषाहार को सही मात्रा और गुणवत्ता युक्त पोषाहार वितरण करने का निर्देश दिया।
वहीं जिस केंद्र में कम बच्चे रहेंगे वहां के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका जिम्मेवार होंगे।उन्होंने बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया।उन्होंने जांच के बाद कहा की जिनका जांच में गड़बड़ी पाया जाएगा उनके विरुद्ध जिले के आला अधिकारियों को कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया जाएगा।