Barhi News: बरही में स्थित वेक्टर इंटर कालेज सह वेक्टर क्लासेस के छात्र एवम् शिक्षकों ने जयकारे लगते हुए नम आँखों के साथ माता सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन शांति पूर्वक किया। विसर्जन के दिन संस्थान में भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलाया गया जिसमे सैकड़ो माता का श्रद्धालु ने प्रसाद का ग्रहण किया।
विसर्जन के के दौरान निदेशक दीपक गुप्ता शिक्षक राजेश कुमार दामोदर शर्मा सुरेंद्र मंडल, मेहपरा सदाब,ज्योति मद्धेशिया,रघुनाथ,चौधरी, आर्यन गुप्ता यदुनंदन साव के साथ संस्थान छात्र मौजूद थे।