Bishnugarh News: कोनार नहर यांत्रिक प्रमंडल, बनासो के कैशियर धनंजय सोरेन एक सप्ताह से बनासो स्थित अपने सरकारी आवास से लापता हैं। बीते 21 जनवरी को अपने कार्यालय से दोपहर का खाना खाने आवास आये थे। खाना खाने के बाद ऑफिस जाने की बात कहकर आवास से निकले। देर शाम तक जब वे ऑफिस से नहीं लौटे तो उनके भाई पिंटू सोरेन उन्हें ढूंढने के लिए ऑफिस पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि खाना खाने के बाद वे ऑफिस नहीं पहुंचे हैं।
इधर-उधर खोजबीन करने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चला। इसके उपरांत उनके भाई ने विष्णुगढ़ थाना में उनकी गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है। कैशियर धनंजय सरायकेला जिला अंतर्गत खरसावां गांगुडीह पुनर्वास के रहने वाले हैं। उनके लापता होने से विभागीय काम भी बाधित हो रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।