Monday, February 3, 2025
HomeNewsगोरहर सड़क हादसा: कोल्हू के दो युवकों की दर्दनाक मौत

गोरहर सड़क हादसा: कोल्हू के दो युवकों की दर्दनाक मौत

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे पप्पू और मनीष

टाटीझरिया: प्रखंड के कोल्हू निवासी 28 वर्षीय पप्पू कुमार पिता नारायण महतो और 23 वर्षीय मनीष कुमार ,पिता लखन प्रसाद की मौत गोरहर के पातितिरी मोड़ में सड़क दुर्घटना में हो गई। पप्पू टाटीझरिया प्रखंड में बतौर बी एफ टी काम करता था। दोनो युवक बरवां,सलैया अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने बुलेट जेएच 02 बीपी 8612 से जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह आगे जा रहे बाईक से पहले टकराए और सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रही अज्ञात बस इन्हें अपने चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई।

इधर मृतक के गांव टाटीझरिया के कोल्हू में जैसे ही खबर पहुंची, गांव में मातम पसर गया। गांव के कई लोग दुर्घटना स्थल पहुंचे। मृतक के घर पर उनकी पत्नी और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बीएफटी पप्पू की पत्नी के अलावे 4 वर्षीय बेटा तथा डेढ़ साल की बेटी है, जबकि मनीष अविवाहित था। ग्रामीणों ने पीडित परिजनों को नौकरी, पारिवारिक लाभ, आवास और पेंशन देने की मांग प्रशासन से किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular