News: बरही प्रखंड अंतर्गत भंडारों पंचायत के इस्लामाबाद गांव से 18 जायरीन मक्का मदीना हज के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर अल्प संख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो. कैयूम, समाजसेवी पप्पू खान, जहुर अंसारी, तैय्यब अंसारी सहित ग्रामीणों ने जायरीन तयबा को फूल वर्षा कर स्वागत कर मक्का के लिए रवाना किया।
हज जाने वाले मुफ्फती मौलाना, समीर रजा, मकबूल अंसारी, अब्दुल कैयूम, अब्दुल हमीद इसाक मियां, अब्दुल मियां, मुस्लिम अंसारी, सहबली मियां, लियाकत अंसारी, सहबूल अंसारी, गनी मियां सहित सभी अपने अहिल्या के साथ थे। इस दौरान मो कयूम ने कहा कि हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है, मुस्लिमों को अपने जीवन में कम से कम एक बार हज करना जरूरी होता है। हज के दौरान मुस्लिम तीर्थयात्री मक्का के काबा की परिक्रमा करते है।