Wednesday, February 5, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: झारखंड जन संस्कृति मंच हजारीबाग का मासिक कवि सम्मेलन पेंशनर...

Hazaribagh News: झारखंड जन संस्कृति मंच हजारीबाग का मासिक कवि सम्मेलन पेंशनर कार्यालय में संपन्न

  • कवि प्रमोद रंजन की अध्यक्षता में चार घंटे चले आयोजन में 20 कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की, जिसे साहित्य प्रेमियों ने खूब सराहा।

Hazaribagh News: झारखंड जन संस्कृति मंच हजारीबाग का मासिक कवि सम्मेलन पेंशनर कार्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में कवि साहित्यकार शामिल हुए। चार घंटे चले आयोजन की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी कवि प्रमोद रंजन, विशिष्ट अतिथि सुप्रिया रश्मि और मुख्य अतिथि कवि अधिवक्ता अरविंद झा थे। सर्व प्रथम प्रध्यापिका सह कवियत्री डॉ प्रमिला गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों का स्वागत करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं बधाई दी और अपनी दो कविता रोटियां उगा देना और इस सावन सुनाई जिसे खुब सराहना मिली।

सुप्रिया पाठक ने भी अपनी दो कविता सर्वस्व करुं मैं समर्पन और वीर का परिवार का पाठ कर तालियां बटोरी। कवि अनंत ज्ञान ने दो खोरठा पगला कुकूर और खुशालु कविता सुनाई जिसे खुब प्रसंशा मिली। कवि काशिफ अदीब ने हिंदी भाषा की महत्वपूर्णता पर कविता सुनाया। केबी कालेज की छात्रा सह कवियत्री राजश्री ने अपनी आध्यात्मिक लंबी रचना कृष्ण का पाठ कर तालियां बटोरी। कवि सह शिक्षक विजय कुमार राणा ने डॉ प्रमिला गुप्ता की कविता आंखों का आमंत्रण का पाठ किया। जिसे खुब सराहना मिली तत्पश्चात अपनी सार्थक सारगर्भित समसामयिक और प्रगतिशील रचना भावी पीढ़ी के भविष्य को कर रहे लहुलुहान और सामाजिक समरसता पर सुनाया जिसे खुब प्रसंशा मिली। कवि अधिवक्ता अरविंद झा ने बबुआ हमारा साहेब बनेगा और निंदा फ़ाज़ली की ग़ज़ल सुनाई जिसे खुब सराहना मिली। कार्यक्रम में करीब 20 कवि शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन शंकर गुप्ता ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular