TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड के झरपो उच्च विद्यालय में बाल सभा का आयोजन मुखिया शिबू प्रसाद सोनी के अध्यक्षता में किया गया। बाल सभा में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं शामिल हुआ। बाल सभा में मुख्य रूप से दो प्रस्ताव लिया गया जिसमें सबकी योजना सबका विकास अभियान अंतर्गत LSDG के 9 विषयों के बारे में पढ़कर बताया एवं समझाया गया तथा सभी सर्वसम्मिति से थीम नम्बर 6 आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव का चयन किया गया और इसी कार्य पर विकास करने पर जोर दिया गया। वहीं खैरा पंचायत में मुखिया कुमारी माधुरी, डुमर में ममता कुमारी की अध्यक्षता में किया गया । सभा में पंचायत सेवक अर्जुन प्रसाद, गुड़िया रानी,मोईन अंसारी समेत विद्यालय के शिक्षक, छात्राएं उपस्थित थीं।
TatiJhariya News: उच्च विद्यालय झरपो में बाल सभा का आयोजन
RELATED ARTICLES