- लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर, 17 से 22 फरवरी तक चलेगी विशेष लोक अदालत
हजारीबाग सिविल कोर्ट Hazaribagh Civil Court परिसर में शुक्रवार को प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की अगुवाई में स्पेशल लोक अदालत को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में लंबित मामलों को स्पेशल लोक अदालत में निष्पादित करने की रणनीति बनाई गई। प्रधान जिला जज ने कहा कि वैसे मामले जिसमें रकम रुपया पांच लाख से कम हो, उसपर विशेष ध्यान देने की बात कही। कहा कि सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन भवन में प्री-सीटिंग कराई जा रही है। जहां पक्षकार अपने मामलों में सुलह कर मामलों को समाप्त करा सकते हैं। उन्होंने मामलों के निष्पादन में स्थायी लोक अदालत की मदद लेने पर भी विशेष बल दिया।
बैठक के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना को निर्देश दिया कि संबंधित वित्तीय संस्थानों को उनसे संबंधित मामलों के लंबित वादों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। और पक्षकारों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही उपस्थित वित्तीय संस्थानों के पदाधिकारियों को भी इसमें सकारात्मक पहल करने को कहा है। सभी से इसका प्रचार प्रसार करने की बात भी कही। जिससे ज्यादा-से-ज्यादा मामलों का निपटारा स्पेशल लोक अदालत में हो सके। और पक्षकारों को इसका लाभ मिल सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट हजारीबाग में 17 फरवरी से प्रारंभ होकर 22 फरवरी तक चलेगा। जिसमें पक्षकारों के लंबित मामलों का पक्षकारों के आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा। इस बैठक में जिले में संचालित प्रायः सभी बैंक और वित्तीय संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद थे। साथ ही अलग-अलग वित्तीय कंपनियों और बैंकों के पैनल अधिवक्ता भी मौजूद थे। जानकारी गौरव खुराना, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग ने दी।