Barhi News: कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन के तरफ से शुक्रवार संध्या को बरही के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जैसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल, ब्लॉक गेट, गया रोड, धनबाद रोड एवं पटना रोड समेत कई अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई। अलाव जलते ही ठंड से निजात पाने के लिए वहां लोगों की भीड़ लगने लगी। बता दें कि बढ़ते ठंड के कारण लोग घरों के कैद हो गए है, लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे है।
लोग जगह – जगह आग सेकते दिखाई दिखाई दे रहे है। जगह – जगह चौक चौराहों पर जल रहे अलाव के पास मवेशियों को साफ देखा जा सकता है, जो ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है। वहीं अंचलाधिकारी अमित किस्कू आम लोगों से ठंड से बचने की सलाह दे रहे है और ठंड में सुबह या शाम ना बिना अतिआवश्यक काम के ना नहीं निकलने के लिए कहा है।