Mayurhand News: मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के बाहर स्थित परिसर में शुक्रवार को झारखंड आंदोलकारी के सदस्यों ने झारखंड आंदोलन के सर्वोच्च नेता जयपाल सिंह मुंडा का जन्मदिन मनाया. मौके पर उनके फोटो पर माल्यार्पण के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
मौके पर रामेश्वर महतो, जय कुमार महतो, कारु राम, धीरेंद्र सिंह, रामोतार सिंह, राजेन्द्र राणा, कैलाश सिंह, पोखन साव, गाजो महतो, भोला साव, मुनेश्वर महतो, ठाकुरी यादव, शनिचर रविदास, बिंदुल साव, भीखन रजक समेत कई लोग शामिल थे.