Chatra News: पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने कुंदा प्रखंड के ककहिया गांव के बेसहारा परिवारों से मुलाकात की और सहायता देने का आश्वासन दिया । ज्ञात हो कि वन विभाग द्वारा कई घरों को ध्वस्त कर दिया गया था. इसके बाद से ही पीड़ित परिवार से सहानुभूति रखने वाले जुटे हुए हैं. वन विभाग ने दावा किया था कि घर वन भूमि में है. इसके बाद आज श्री भोगता कुंदा प्रखंड क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर गये.
इस दौरान ककहिया गांव पहुंचकर वन विभाग द्वारा बुल्डोजर किये गए मकानों के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही चतरा जिला प्रशासन से बात कर सरकारी प्रावधानों के तहत उचित लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.