Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Bishnugarh News: भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Bishnugarh News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान के तहत विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल द्वारा बीपी मेमोरियल सभागार में प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल तथा संचालन महामंत्री सुनील कुमार मिश्रा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, प्रभारी मिथिलेश कुमार पाठक तथा मंडल सदस्यता संयोजक डोमन गुप्ता शामिल हुए। कार्यशाला में प्रभारी श्री पाठक ने मंडल के पदधारियों, मंच मोर्चा के अध्यक्ष, शक्तिकेन्द्र संयोजक तथा सभी बूथ अध्यक्षों से कहा कि मंडल में सदस्यता अभियान की जिम्मेवारी संयोजक डोमन गुप्ता सह-संयोजक गौतम भारती तथा जीवन सोनी को सौंपी गई है।

मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को अंतिम रूप दिया जाना है। सदस्यता अभियान की शुरूआत 22 दिसम्बर से होगी। प्रत्येक शक्ति केन्द्र में 200 सदस्यों को जोड़ना लक्ष्य है। 23-24 दिसंबर को मंडल के प्रत्येक बूथों में जाकर इच्छुक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाना है। वहीं, 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सभी बूथों पर मनाना है। मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, शंभुनाथ पांडेय, शंकर प्रसाद बर्मन, प्रभु प्रसाद विश्वकर्मा, राकेश वर्मा, राजेश सोनी, सुनील अकेला, राजू श्रीवास्तव, बंटी श्रीवास्तव, अनूप कुमार कसेरा, बिनोद गुप्ता, कुन्दन वर्मा, अरविंद लाहकार, राजेश प्रसाद, शशि लाहकार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, तालेश्वर यादव, वकील सिंह, अशोक कुमार, जयनाथ साव, सुखदेव मंडल, रंजीत कुमार, राजू साव, सुरेश रजवार, अनुभव भारती, तिलेश्वर साव, मुन्ना सिंह, सुबोध कुमार, सुरेश कुमार दास, सुरेश रवानी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular