- सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए एकल विद्यालय वरदान साबित हो रहा है: मनोज यादव
Barhi News: एकल अभियान की ओर से बरही प्लस टू उच्च विद्यालय बरही में रविवार को हजारीबाग जिला सह अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 प्रखंड सह संच के चयनित 300 बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मनोज कुमार यादव, एसडीओ जोहान टुड्डू, एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल, महिला प्रभारी डॉ संगीता चौधरी, हरि कथा सत्संग अध्यक्ष बिपिन बिहारी पांडेय, उषा रानी, अंचल अध्यक्ष भरत यादव, जिप सदस्य प्रीति गुप्ता, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, समाजसेवी अमित केशरी, अंचल सचिव कृष्णा प्रजापति, अंचल अभियान प्रमुख बिनोद कुमार , विहिप नेता गुरुदेव गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में अंचल अध्यक्ष भरत यादव ने विधायक सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके के साथ स्वागत किया।
मौके पर बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी एवं योगासन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके साथ ही पूरे जिले के सभी संच के संच प्रमुखों , सेवा व्रती कार्यकर्ताओं को मेडल पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 300 प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का निर्देशन खेल प्रभारी नरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, कारण कुमार ने किया। इस अवसर पर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि एकल का यह कार्यक्रम सराहनीय है। पंचमुखी शिक्षा योजना से सुदूर वर्ती इलाके के वंचित वर्ग लाभान्वित हो रहे है। एसडीओ जोहान टुड्डू एवं एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने भी कार्यक्रम की सराहना की। अंचल अध्यक्ष भरत यादव ने कार्यक्रम एवं एकल विद्यालय के उद्देश्य की जानकारी दी। डॉक्टर संगीता चौधरी ने कहा कि खेल में हार जीत होता ही है। लेकिन जो बच्चा जीत नहीं पाया उन्हें हतोत्साह नहीं होनी चाहिए। उसे और प्रयास करनी चाहिए।
मौके पर सभी ने सामूहिक भोजन का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में शेखर गुप्ता, कामख्या चौरसिया, बिनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, नरेश पासवान, मनोज कुमार, करण कुमार, धनंजय पांडेय, जयंती देवी, शीला देवी, सरिता देवी, अभिषेक कुमार, मोती सिंह, रंजीत सिंह, भूपेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।