Tuesday, February 4, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: किरतोडीह में कॉमन सर्विस सेंटर की हुई शुरुआत

Bishnugarh News: किरतोडीह में कॉमन सर्विस सेंटर की हुई शुरुआत

Bishnugarh News: गैड़ा पंचायत के किरतोडीह में रविवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का उद्घाटन पंसस महताब हुसैन एवं समाजसेवी ताज अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सेंटर संचालक जुबेदा खातून ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को किसी भी तरह के ऑनलाइन कार्य करवाने के लिए काफी समस्या होती थी। अब गांव के हीं सेंटर में सभी तरह के ऑनलाइन कार्य आसानी से किए जा सकेंगे। ग्रामीणों को विष्णुगढ़-बगोदर का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। गांव में सेंटर के खुलने से खासकर महिलाओं को काफी सुविधा होगी। कहा कि सेंटर के माध्यम से जाति, आय, आवासीय ऑनलाइन, नकदी जमा-निकासी समेत कई तरह के कार्य होंगे।

उद्घाटन में पंसस महताब हुसैन, समाजसेवी ताज अंसारी, वार्ड सदस्य समरुद्दीन अंसारी, अशोक यादव, इमामुद्दीन अंसारी, उमेश यादव, मोइन अंसारी, शौकत अंसारी, अदनान अंसारी, मोबिन अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, इरफान अंसारी, सेराज अंसारी, मोमिन अंसारी, अजरूद्दीन अंसारी, आरिज अंसारी, शफीक अंसारी, मोफील अंसारी, फिरोज अंसारी, जसीमुद्दीन अंसारी, नागमुद्दीन अंसारी, युनुस अंसारी, सलमा खातून, जैनब खातून, तबस्सुम खातून, सालतुन खातून समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular