Saturday, January 17, 2026
HomeLatest NewsTatiJhariya News: आर्यन डीएवी झरपो से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी...

TatiJhariya News: आर्यन डीएवी झरपो से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

TatiJhariya News: आर्यन डीएवी पब्लिक Aryan DAV स्कूल झरपो में कक्षा दसवीं के 6 विद्यार्थी पवन कुमार,विकास कुमार,सौरभ कुमार,नयन कुमार,संदीप कुमार,लक्ष्मी कुमारी को विद्यालय परिवार की ओर से शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय से पहली बार दसवीं के विद्यार्थी परीक्षा लिखेगा। विदाई समारोह कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छात्र जीवन के लिये दसवीं की परीक्षा काफी अहम होती है। इस परीक्षा में बेहतर तरीके से सफलता पाने पर आगे के कैरियर को संवारने के लिये बहुत मदद मिलती है। उन्होंने सभी छात्रों को बचे हुए समय में ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करने को कहा। मौके पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विद्यालय में बचपन से कक्षा दशम तक का पठन-पाठन गतिविधियों के बीते हुए क्षणों के अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर शिक्षक रंजन प्रसाद,किशोरी ठाकुर,अनिल कुमार,मनिष कुमार,रविंद्र कुमार,अरविंद कुमार,लक्ष्मी कुमारी,नेहा,निशा,ममता,राधा,विनिता,कविता,सीमा व अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular