Bishnugarh News: सोमवार को बेमौसम बारिश होने से विष्णुगढ़ इलाके में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है। अचानक बढ़ी ठंड से लोग परेशान हैं। आम जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। शीतलहर के कारण लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी गरीब, वृद्ध, बीमार, मोटिया मजदूर, रिक्शा चालक समेत अन्य लोगों को हो रही है। सरकारी समेत निजी अस्पताल में भी इलाज कराने पहुंचे मरीज समेत उनके परिजनों को ठंड से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौक-चौराहों पर भी आम लोग ठिठुरने को विवश है।
शीतलहर से बचाव को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी नहीं किया गया है। इसके अलावा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है। जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति असंतोष है। इसे लेकर भाजपा नेता सह समाजसेवी राजू श्रीवास्तव ने उपायुक्त को पत्राचार कर प्रखंड के हॉस्पीटल चौक, सातमील मोड़, बनासो, नवादा, जमनीजारा, नरकी, भेलवारा, अलपीटो समेत अन्य चौक-चौराहों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।