Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: सरकारी राशि के गबन के आरोप में मुखिया पर जांच...

Bishnugarh News: सरकारी राशि के गबन के आरोप में मुखिया पर जांच के आदेश

Bishnugarh News: विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपीटो पंचायत के मुखिया सुमिता देवी एवं उनके पति धनेश्वर यादव के विरूद्ध मनमाने तरीके से काम कर 27.87 लाख रूपये की सरकारी राशि की निकासी करने का आरोप लगा है। इसे लेकर जिला पंचायती राज शाखा के आदेश पर मुखिया एवं मुखिया पति के विरूद्ध जांच को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है।

जिला पंचायती राज शाखा द्वारा बताया गया है कि विष्णुगढ़ बीडीओ के प्रतिवेदन के क्रम में अलपीटो मुखिया सुमिता देवी एवं उनके पति द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने एवं सरकारी दस्तावेजों में गलत तरीके से हस्ताक्षर किए जाने का आरोप है। इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत नियम विरूद्ध 19 योजनाओं का निर्माण कराने के क्रम में संबंधित मुखिया, तत्कालीन पंचायत सेवक, संलिप्त अन्य कर्मियों के अलावा भेंडरों पर कुल 27,87,811 रूपये सरकारी राशि के गबन का आरोप अधिष्ठापित किया गया है। वहीं, बीडीओ के एक अन्य प्रतिवेदन में अलपीटो पंचायत भवन में अभिलेख, रोकड़ पंजी, योजना पंजी आदि के चोरी होने की भी सूचना है। राशि गबन की जांच के लिए जांच टीम में डीआरडीए लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक को अध्यक्ष, मनरेगा के सहायक अभियंता तथा मनरेगा बीपीओ दारू को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। गठित जांच टीम को तीन दिनों के भीतर संयुक्त रूप से जांच प्रतिवेदन डीसी नैंसी सहाय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular