Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsKanhachatti News: बीडीओ ने किया योजनाओं का निरीक्षण

Kanhachatti News: बीडीओ ने किया योजनाओं का निरीक्षण

Kanhachatti News: प्रखंड में जब पदाधिकारी अच्छे हो,नीचे से नीचे स्तर के छोटी से छोटी समस्याओं पर ध्यान दें तो निश्चित रूप से उस क्षेत्र का विकास होगा।ऐसे ही पदाधिकारी वर्तमान में कान्हाचट्टी प्रखंड में पदस्थापित हैं बी डी ओ सुनील प्रकाश।सुनील प्रकाश प्रखंड क्षेत्र के छोटी से छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हैं और उसका समाधान भी त्वरित रूप से करते हैं।

बुधवार को बी डी ओ सुनील प्रकाश प्रखंड के बेंगोकला एवं तुलबुल पंचायतो में संचालित डी एम एफ टी एवं मनरेगा योजनाओं की जांच की।जांच के क्रम में उन्होंने मनरेगा के योजना के कार्य स्थल पर आवश्यक मजदूरों के लिए उपलब्ध मेडिकल किट पानी आदि की गहनता से जांच किया।वहीं पथेल गांव में डी एम एफ टी फंड से निर्मित पी सी सी पथ का निरीक्षण किया।इधर जांच के क्रम में बी डी ओ और कनीय अभियंता प्रकाश कुमार ने गड़िया बेंगॉ मध्य विद्यालय में पहुंचे,जहां पर बी डी ओ ने एक से आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाया।

बी डी ओ श्री प्रकाश ने बच्चों को कहा कि आप अपने घर के आस पास के सभी छात्र छात्राओं को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल भेजने को कहा।उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ बच्चों को सामाजिक और तार्किक ज्ञान भी होना चाहिए।उन्होंने बच्चों को जेनरल नॉलेज से सम्बंधित कई प्रश्न किये जिसका जवाब भी बच्चों ने बखूबी दिया।उन्होंने कहा की स्कूल में भवन की कमी है इसके लिए जिला को लिखा जाएगा ताकि भवन की समस्या न हो।मौके पर कनीय अभियंता प्रकाश कुमार भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular