Barkagaon News: बड़कागांव मुख्य चौक पर भारी वाहनों का बार-बार नो एंट्री का उल्लंघन ग्रामीणों को गुस्सा से भर दिया। कई बार ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से नो एंट्री का पालन शक्ति से करवाने के लिए अपील की गई । परंतु भारी वाहन बार-बार नो एंट्री का उल्लंघन करते नजर आए। मंगलवार को 4:00 बजे शाम को एक हाईवे नो एंट्री का उल्लंघन करते देखा गया जिसके कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। और ग्रामीणों ने हाईवा को रोक कर पुलिस को जानकारी दी। हाईवा के घुस जाने के कारण भारी सड़क जाम हो गई।
ग्रामीणों ने हाईवा ड्राईवर से पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया कि नो एंट्री में घुसने के लिए बरवाडीह में ₹200 किसी को दिया हूं तब मैं आया हूं। ज्ञात हो कि बड़कागांव में सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है ।मौके पर उपस्थित बड़कागांव मध्य पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने प्रशासन से मांग किया है कि नो एंट्री लगने और खुलने के बीच बड़कागांव मुख्य चौक पर दो जवानों की तैनाती की जाए, ताकि भारी वाहन द्वारा जब भी नो एंट्री का उल्लंघन किया जाए, उसे वक्त तुरंत पकड़ कर उसे फाइन किया जाए।