- यह साइकिल बच्चों को संघर्ष करना सिखाती है: हरेंद्र गोप
Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत बसरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया के प्रांगण में मंगलवार को कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया के तहत अध्यतरन आठवीं वर्ग के छात्र–छात्राओं के बीच 28 साइकिल का वितरण किया गया।इस अवसर पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधी हरेंद्र गोप पंसस प्रतिनिधि कामेश्वर रविदास ने इन बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया।
साइकिल मिलने के बाद सभी बच्चे उत्साहित नजर आए, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप ने कहा कि बच्चों को साइकिल मिलने से उनकी पढ़ाई और आसान होगी, सुदूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने–जाने में परेशानी होती थी, अब साइकिल मिलने से उन बच्चों को खासकर बच्चियों को पढ़ने आने–जाने में काफी मदद मिलेगी। यह उन्नति का पहिया नहीं एक लक्ष्य प्राप्त करने का पहिया है, यह साइकिल बच्चों को संघर्ष करना सिखाती है, बच्चों को अपने जीवन में एक नया रूप देने के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में यह साइकिल कारगर साबित होगा। आगे उन्होंने कहा कि सभी बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।
मौके पर प्रधानाध्यापक दशरथ कुमार, पंसस प्रतिनिधि कामेश्वर रविदास, उप मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, वार्ड सदस्य मीनेश शर्मा स्कूल के छात्र-छात्राओं व ग्रामीण उपस्थित थे।