Hazaribagh News: पेलावल विकास मंच का 11वां रक्तदान शिविर पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में संपन्न हुआ। इस शिविर की मुख्य एवं प्रेरणादायक बातें निम्नलिखित हैं डीडीसी हजारीबाग इश्तियाक अहमद,पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडे,समाजसेवी उदय मेहता एवं जेपीएम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एके मेहता ने वीडियो बनाकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किए।
मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी दांगी ने अस्वस्था के बावजूद रक्तदाताओं की हौसला अफजाई हेतु अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। हौसला अफजाई के लिए शिविर में अपनी गरिमामय उपस्तिथि दर्ज कराने में हजारीबाग यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तथा इनके साथ पुलिसकर्मी सह समाजसेवी मो.इमरान, डॉ. एके मेहता, डॉ.तनवीर अख्तर ,हजारीबाग विधानसभा प्रत्याशी उदय मेहता, खतियानी परिवार के मो.हकीम एवं कुणाल कुमार थे। जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिविर में कुल 19 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इंसानियत का परिचय दिए।
शिविर का उद्घाटन पेलावल दक्षिणी निवासी शकील अहमद उर्फ बंटी एवं समापन बादल पासवान ने रक्तदान कर किया।पेलावल दक्षिणी की महिला नेहा परवीन ने शिविर में प्रथम बार रक्तदान कर अन्य युवतियों के लिए प्रेरणा की श्रोत बनी। रक्तदाताओं में मो. जहीम,विजय कुमार राणा, सिद्धार्थ कुमार राणा,नसीम खान,सोहैल अहमद,मो.तस्लीम, मोहम्मद माशूक, आदित्य कुमार,मो. शादाब अंसारी,राहुल कुमार सिन्हा,रंजीत कुमार,मो.अल्ताफ,मुकेश ठाकुर, शमशाद आलम, फैजान अहमद एवं इंजमामुल हक भारती थे।
शिविर में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के डॉ. प्रणीत सहाय, लैब टेक्नीशियन मुरली प्रजापति,काउंसलर नेहाल राज, जीएनएम सुशील कुमार सिंह एवं अजीत कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष एम.हक भारती,उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर,सचिव अमित कुमार पासवान,उप सचिव इंजमामुल हक भारती,कोषाध्यक्ष विक्की सोनी, उप कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,कर्मठ सदस्य मो.आरिफ एवं महेंद्र राम उर्फ कैलाश का योगदान रहा।