- साइकिल मिलने से सुदूरवर्ती गांव के छात्र को आना जाना हुआ सुलभ : मुखिया प्रतिनिधि राजन ओम
Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत गौरियाकरमा पंचायत के गौरियाकरमा में संचालित मध्य विद्यालय में गौरियाकरमा में शनिवार को विद्यालय में अध्यन्नरत 70 छात्र के बीच साइकिल का वितरण किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजन ओम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र दास शामिल हुए।
इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि राजन ओम ने कहा कि साइकिल मिलने से सुदूरवर्ती गांव से आने वालों छात्रों को सुलभ होगा। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे, यही हम सब की सोच है। साइकिल वितरण से बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा। साथ ही साथ उन्होंने छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यक समेत कई अन्य शिक्षक मौजूद थे।