Bishnugarh News: विष्णुगढ़ के प्रवासी श्रमिक की चेन्नई में काम करने के दौरान रविवार को हुए एक हादसे में मौत हो गई। मृतक सरयू कुमार महतो (20) पिता कोकिल महतो प्रखंड के जोबर पंचायत के फुसरो टोला का निवासी था।
बताया जाता है कि सरयू स्थानीय स्तर पर रोजगार के अभाव एवं घर-परिवार की दयनीय आर्थिक दशा को देखते हुए काम करने के लिए चेन्नई चले गए थे। वहां वे इलेक्ट्रोस्टील टेस्टिंग राधारानी इंटरप्राइजेज में बतौर श्रमिक कार्यरत थे। बीते कई महीनों सेे वे वहां काम कर रहे थे। इसी दौरान बीते रविवार को काम के दौरान किसी ऊंचे जगह से गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। मृतक घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उनकी मौत होने से परिवार वालों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। घर की आर्थिक स्थिति भी इतनी दयनीय है कि परिजन शव को भी पैतृक गांव लाने में असमर्थ हैं।
मृतक का शव अभी चेन्नई में ही पड़ा है। परिजनों ने किसी भी माध्यम से शव को पैतृक गांव लाने की गुहार लगाई है। वहीं घटना को लेकर प्रवासी श्रमिक समाजसेवी सिकंदर अली तथा पूर्व मुखिया मुनीलाल महतो ने संवेदना जताई है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे के साथ शव लाने की अपील की है। कहा है कि विष्णुगढ़ प्रखंड में स्थानीय स्तर पर रोजगार का साधन उपलब्ध नहीं होने से युवा काम की तलाश में अन्य राज्यों में लंबे समय तक प्रवास करते हैं। ऐसे में आए दिन उनके साथ हादसे होते रहते हैं। इस समस्या पर सरकार को समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। रोजगार के साधन उपलब्ध कराना चाहिए।