Hazaribagh News: चलकुशा (हजारीबाग) थाना क्षेत्र के सलैयडीह पंचायत के कोल्हुआ कुदर वन सीमा में अवैध कोयला लदा महिंद्रा यौद्धा पिकअप वैन को जप्त किया है। यह कारवाई फोरेस्टर आनन्द कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार,संटू कुमार, सिकंदर साव ने संयुक्त रूप से किया है। वहीं आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय कार्रवाई के लिए बरही रेंज ऑफिस लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Hazaribagh News: वन कर्मियों ने अवैध कोयला लदा वाहन किया जप्त
RELATED ARTICLES