Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: राजपुर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा में NDPS...

Kanhachatti News: राजपुर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा में NDPS एक्ट के अभियुक्त के घर चस्पाया इस्तेहार

Live Palamu News/Kanhachatti : गुरुवार को राजपुर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत इस्तेहार को राजपुर थाना कांड संख्या 15/20 दिनांक 23/03/2020 धारा 15/17/18/22 एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त सूरज सिंह उर्फ बृजेश सिंह पिता सहदेव सिंह, साकिन लोवागड़ा, थाना सदर,जिला चतरा के घर मे इस्तेहार चस्पाया।सूरज के विरुद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत इस्तेहार को अभियुक्त के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तिहार को विधिवत तामिला किया गया।

थाना प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया कि एक माह के अंदर यदि अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। मौके पर सब इंस्पेक्टर सन्दीप वर्मा सहित जिला बल के जवान मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular