लावालौंग, चतरा: रक्तमित्र लावालौंग के तत्वावधान में लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह ने किया। रक्तमित्र के संस्थापक विवेक केसरी एवं उनकी टीम के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगभग 90 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
कभी नक्सली प्रभावित क्षेत्र रहे लावालौंग में आज युवाओं एवं विभिन्न वर्गों के लोगों द्वारा रक्तदान जैसे महान कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना गर्व का विषय है। रक्तमित्र लावालौंग द्वारा पहला रक्तदान शिविर 7 जुलाई 2020 को आयोजित किया गया था, जिसमें 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था। तब से अब तक 15 रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन हो चुका है।
रक्तदान, जीवनदान का संदेश देते हुए विवेक केसरी ने कहा, “रक्तदान एक महादान है, जिससे हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं। आप सभी का सहयोग सराहनीय है।”
शिविर की सफलता में अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सुमन, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर साहू, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी खगेश्वर साहू, पंकज केशरी, प्रकाश साहू, दीपक केशरी, विक्की प्रजापति, नीरज चंद्रवंशी, चंदन माथुर, राकेश केशरी, बिहारी भारती, भीम प्रजापति, राजेश राम, विकास सोनी, विकास साहू, धीरेन्द्र कुमार, विपुण राम, जितेंद्र सिंह, प्रवीण सिंहा, उदय साहू, अशोक गुप्ता, उमेश ठाकुर, रामजीत गंझू, दिलीप प्रजापति, रोहित साहू सहित अन्य रक्तदाताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रक्तमित्र लावालौंग की इस पहल से क्षेत्र में सामाजिक सेवा और परोपकार की नई मिसाल कायम हो रही है।