Saturday, January 18, 2025
HomeLatest Newsकांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने शंकरपुर हादसे पर प्रशासन...

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने शंकरपुर हादसे पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के लिए जताया आभार

  • पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है प्राथमिकता- मुन्ना सिंह

हजारीबाग: शंकरपुर मार्ग पर सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन की ओर त्वरित कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस मार्ग पर भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू करने, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने, साथ ही पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांगों को प्रशासन ने स्वीकृति देने के साथ ही साथ उसे आज से लागू भी किया गया है।

गौरतलब है कि शंकरपुर मार्ग पर हुए इस हादसे में 8 वर्षीय अमन कुमार और उनकी मां लीला देवी की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल था। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। मुन्ना सिंह ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और असहनीय है। पीड़ित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करना और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने हादसे के बाद शीघ्र कार्रवाई किया है। वहीं आपको बता दें कि हादसे के विरोध में कल स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए और सड़क पर सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं। मुन्ना सिंह ने उनके प्रति सहानुभूति जताते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की थी।

राजधानी रांची से बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जबकि उन्होंने आगे कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। जिला प्रशासन के इस सहयोग के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular