कान्हाचट्टी :- राजपुर पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के द्वारा जारी इस्तेहार को एन डी पी एस एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मंगर सिंह भोक्ता पिता स्व.पोखन सिंह भोक्ता, ग्राम पथेल के घर इस्तेहार चिपकाया गया।थाना प्रभारी राजपुर सन्दीप कुमार के नेतृत्व में इस्तेहार चस्पाने का कार्य किया गया।थाना प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया कि पथेल गांव के मंगर सिंह पर राजपुर थाना कांड संख्या 23/2023 के एन डी पी एस एक्ट के धारा 15/17/18/20/22/27ए/28/29/30 के तहत मामला दर्ज हुआ था।जिसका मुख्य अभियुक्त मंगर सिह भोक्ता है ।
वह न्यायालय से कई माह से फरार चल रहा है।और वह आज से एक माह के अदंर न्यायालय में आत्म समर्पण नही करता है तो एक माह बाद अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी।वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्ता अफीम की खेती करने वालो को चतरा पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी।उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती में जो सम्मिलित पाए गए तो उन्हें सीधा जेल भेजा जाएगा।पोस्ता की खेती करने वालो की जगह जेल में हैं। उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती के जगह पर सरसों की खेती करें ताकि किसानों को ज्यादा फायदा हो।मौके पर एस आई सन्दीप वर्मा,सहित अन्य जवान मौजूद थे।