Saturday, January 17, 2026
HomeLatest Newsमाँ अन्नपूर्णा की आराधना से अन्न धन की प्राप्ति होती है :...

माँ अन्नपूर्णा की आराधना से अन्न धन की प्राप्ति होती है : रौशन लाल चौधरी

Barkagaon News: बडकागांव प्रखंड के ग्राम लंगातु में माँ अन्नपूर्णा जी की वार्षिक पूजा के अवसर पर शनिवार को विधायक रोशनलाल चौधरी Roshan Lal Chaudhary तथा सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा ने सँयुक्त रूप से माँ अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि व अन्न धन की कामना की। इस मौके पर गांव वालों ने विधायक रौशन लाल चौधरी का चुनाव जीतने की खुशी में स्वागत किया। वहीं अपने गांव में पहुँचे सांसद प्रतिनिधि मनोनीत होने पर अनिल मिश्रा का भी गाजेबाजे के साथ स्वागत किया गया।दोनों ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा क्षेत्र में यही एक गांव लगातु है जहाँ माँ अन्नपूर्णा जी की हर वर्ष पूजा होती है।

माँ का आराधन जो भी भक्त सच्चे मन से करता है उसे अन्न धन की जीवन पर्यंत कमी नही होती है।इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव की समस्या भी रखी जिसे हर सम्भव समाधान करने का विधायक ने आश्वासन भी दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular