पति से विवाद के बाद महिला ने किया सुसाइड का प्रयास
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में घरेलू विवाद में एक महिला ने कीटनाशक खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। जिसे कि फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, अरंगी निवासी पवन कुमार बिंद और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर महिला ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो घर वालों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही।
