48 घंटें के अंदर पलामू पुलिस ने सीमेंट लदे ट्रक के लूट कांड का किया उद्भेदन, 5 अपराधी गिरफ्तार
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: 25 मार्च की शाम को पुरूलिया से अपने गंतव्य पलामू के लिए निकली सीमेंट लदे ट्रक को अपराधियों ने बीच रास्ते में ही रोककर लूट लिया था। इस घटना के 48 घंटों के अंदर पलामू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को धर दबोचा। इस संबंध में एसपी चंदन सिन्हा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि विगत 25 मार्च को पुरूलिया से सीमेंट लाद कर निकली ट्रक को बीच रास्ते में ही रोका गया। ड्राइवर को हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने ट्रक में ही सुला दिया।
उसके बाद ट्रक को अपराधी खुद ही चलाने लगे। कुछ दूर चलने पर अपराधियों ने ड्राइवर को ट्रक से उतार कर सुनसान रास्ते में छोड़ दिया। और ट्रक ले भागे। तत्पश्चात ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस व ट्रक मालिक को दी। इस संबंध में मामला दर्ज होने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। अनुसंधान के दौरान टीम ने लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जामुनडीह के सीमेंट गोदाम से लगभग 490 बोरा सीमेंट बरामद किया गया। इसी दौरान वहां उपस्थित सीमेंट विक्रेता व एक व्यक्ति से सख्ती से की गई पूछताछ में उन्होंने ट्रक और ट्रक की निगरानी कर रहे एक अपराधी के बारे में बताया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।
इस मामले में शामिल 6 में से 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान डंडारकला के मंदीप कुमार रवि, मनीक शर्मा , कामत गांव का चंदन सिंह, जामुनडीह के सीमेंट विक्रेता अनुज कुमार तिवारी, तथा आशीष चौबे के रूप में हुई है। आशीष ही अपराधियों और सीमेंट विक्रेता की बातचीत करवाया करता था। घटना में शामिल एक और अपराधी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।एस पी ने बताया कि चंदन सिंह व मानिक शर्मा पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में पांकी थाना प्रभारी अमित सोनी, गुलशन गौरव, अवध किशोर आदि उपस्थित थें।
