पलामू में 3 दिन के अंदर दूसरी लूट की घटना, बाइक मालिक के सामने डिक्की खोलकर निकाल लिए सात लाख के आभूषण
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : पलामू जिले में 3 दिनों के अंदर दूसरी लूट की घटना सामने आई है। दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर में वन विभाग के चेकनाका के समीप एक टीवीएस मोपेड सवार के डेढ़ लाख नगद छीनने के बाद गुरूवार की देर शाम रेड़मा में एक स्वर्ण व्यवसायी के सामने उसकी बाइक की डिक्की से लगभग सात लाख के आभूषण अपराधियों ने निकाल लिए। वही व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।

कैसे घाटी घटना
जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम लगभग 7 बजे मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र पांकी रोड में स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक राजू रंजन सोनी अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकले थे। उन्होंने अपनी दुकान में रखे आभूषण (एक किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना) बाइक की डिक्की में डाल दिया था। अगरबती खरीदने के लिए अपनी दुकान से कुछ आगे एक किराना दुकान पर रुके।



जब वह अगरबती ले रहे थे, इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उनकी बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखें सामान (आभूषण) निकाल कर फरार होने लगे तभी डिक्की से आभूषण निकालते देख दुकानदार राजू रंजन सोनी दौड़कर अपने बाइक के पास पहुंचे और आभूषण लेकर जा रहे बाइक सवारों को पकड़ने का प्रयास किया,



लेकिन बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मौके से फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। सीटीटीवी फूटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।


