उपायुक्त की सकारात्मक पहल से स्मार्ट क्लास के ज़रिए बच्चों की पढ़ाई दोबारा शुरू
प्रथम चरण में वर्ग 9 से 12 के बच्चें होंगे लाभान्वित
लाइव पलामू न्यूज/ मेदिनीनगर: कोरोना के वजह से देश, राज्य व जिले में सबसे ज़्यादा शिक्षा का क्षेत्र प्रभावित हुआ है जहां निजी व सरकारी स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थान लंबे समय से पूरी तरह से बंद है। निजी विद्यालय अपने स्तर से बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हुई है। ऐसे हालात में बच्चों की पढ़ाई का एकमात्र जरिया ऑनलाइन क्लास ही है इसी के मद्देनजर जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने अनोखी पहल करते हुए जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए ऑनलाइन स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रारंभ की है।

उपायुक्त की सकारात्मक पहल से बंद पड़े बच्चों की पढ़ाई दोबारा शुरू
कोरोना के दौरान सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं बच्चों की पढ़ाई लंबे समय से बंद पड़ी थी जो उपायुक्त श्री रंजन के पहल के बाद दोबारा शुरू कर दी गयी है।इस संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि प्रथम चरण में वर्ग 9 से 12 के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की गयी है जहां सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय के शिक्षकों द्वारा 4 क्लास लिया जायेगा।क्लासेज सुचारू रूप से चले इसके लिए रोस्टरवार शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गयी है।उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से इस स्मार्ट क्लास से जुड़कर लाभ लेने की अपील की है।
ऐसे बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है स्टडी मटेरियल
स्मार्ट क्लास हेतु समाहरणालय के ब्लॉक सी में एक हाइटेक स्टुडिओ बनाया गया है जहां स्मार्ट क्लास लेने हेतु स्टूडियो को बेहतर तकनीकी उपकरणों से लैश किया गया है।इस स्टुडिओ में रोस्टर वार शिक्षक अपना क्लास रिकॉर्ड करते हैं जिसके पश्चात संबंधित विडिओ रिकॉर्डिंग को विभिन्न स्तरों पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया जाता है यहां बताना आवश्यक होगा कि प्रत्येक स्कूलों द्वारा 9 से 12 वर्ग के बच्चों का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है
इसके अलावे ज़ूम के माध्यम से जुड़कर बच्चों के साथ इंटरएक्टिव क्लास लेने की भी व्यवस्था की गयी है।क्लास में ज्यादा से ज्यादा बच्चे जुड़ सकें इसके लिए ज़ूम के लिंक को एक दिन पहले ही विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित कर दिया जाता है।इसके अलावे क्लासेज की रिकॉर्डिंग को DC Palamu के यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारण किया जाता है।
