डॉक्टरों ने पलामू प्रमंडल सहित पूरे झारखंड के अस्पतालों में आज बंद की OPD सेवा, जानिए क्या है पूरा मामला…?
लाइव पलामू न्यूज/रांची: राज्यभर के सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों ने आज यानी 2 अप्रैल को ओपीडी सेवा का बहिष्कार करने को लेकर झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद बुलाया है. जिसके बाद झांसा के अनुरोध पर राज्यभर के चिकित्सक शनिवार को ओपीडी सेवा बंद रखेंगे. दरअसल रिम्स की गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अर्चना शर्मा ने प्रताड़ना से तंग आकर राजस्थान में आत्महत्या कर ली इस घटना के बाद डॉक्टरों में रोष देखने को मिल रहा है. राजधानी के डॉक्टरों ने आईएमए भवन से एसएसपी आवास तक कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रकट किया.
रांची आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि चिकित्सकों पर 302 का मुकदमा करना बिल्कुल गलत है. वहीं पलामू जिले के डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी शुक्रवार शाम सदर अस्पताल के गोलंबर से छह मुहान तक कैंडल मार्च निकाला था। डॉक्टर ने इस पूरे घटना के विरोध में शनिवार को एक दिवसीय ओपीडी सेवा के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए फिलहाल इमरजेंसी की सेवा बहाल रहेगी. आईएमए और झांसा ने राज्य भर के चिकित्सकों शनिवार को आह्वान किया है कि वह ओपीडी सेवा बंद रखें.

क्या है पूरा मामला
मामले के बारे में बताया जा रहा कि राजस्थान में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद इलाज कर रहे डॉक्टर अर्चना शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिससे प्रताड़ित होकर महिला चिकित्सक ने मौत को गले लगा लिया. डॉक्टरों ने कहा की कोई भी डॉक्टर मरीज की जान बचाता है न कि उसकी हत्या करता है. इस घटना में शामिल सभी दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.