पति से हुआ विवाद तो विवाहिता ने कुएं में कूद कर खत्म की इहलीला
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी गांव में पूनम देवी ने बुधवार की दोपहर में घर के बगल में स्थित कुंआ में कूदकर सुसाइड कर लिया। प्राप्त सूचना अनुसार महिला के साथ उसके पति राकेश कुमार ने अपने ससुराल सिसरी में मारपीट की थी। इसके बाद बुधवार की सुबह सिसरी से राकेश कुमार एवं उसकी मां मुन्नी देवी ने पूनम को घर लाकर फिर मारपीट की थी। जिसके बाद आक्रोश में आकर पूनम ने घर के बगल में स्थित कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया।
उसके कुएं में कूदने की खबर के बाद आसपास के लोग एवं घर के लोगों ने उसे किसी तरह कुआं से निकाला व इलाज के लिए कोन(यूपी) ले गए। जहां निजी चिकित्सक विजय कुमार ने महिला को बाहर ले जाने की सलाह दी। तत्पश्चात पूनम को इलाज के लिए गढ़वा ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पूनम के माता पिता भी चंदनी गांव पहुंचे। इस दौरान लड़की के पिता रामसुंदर बैठा ने बताया कि राकेश मेरी बेटी पूनम को बहला फुसला कर भगा कर ले गया था और शादी कर लिया था। उस वक्त वह नाबालिग थी। इसके बाद थाना मे पंचायत हुआ जिसमें हमलोगों ने समाजिक दबाव में इस रिश्ते को स्वीकृति दे दी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को छोटी बेटी और दामाद घर पर आए थे। इसी बीच उनके आने की खबर सुनकर बड़ी बेटी पूनम एवं दामाद राकेश भी घर पहुंचे थे। इसी बीच चंदनी घर वापस आने को लेकर दोनों में लडा़ई हुई थी।

जिसमे राकेश ने हमारी बड़ी बेटी पर हाथ भी उठाया था। जिसके बाद हमारी बेटी रात में रुकी। सुबह में दामाद राकेश एवं उसकी मां मुन्नी देवी सिसरी आकर हमारी बेटी को घर वापस ले गए। हमारी बेटी ससुराल नहीं जाना चाहती थी। उसने कहा था कि ये लोग घर ले जा कर मारपीट करेंगे। लेकिन हमलोग उनकी मंशा नहीं समझ पाएं।